राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर आंखें नम

सीतामढ़ीः एनएसयूआइ जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने पर बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि आज के समाज में विकास व बदलाव राष्ट्रपिता के आदर्शो पर चल कर ही संभव हो सकता है. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 3:54 AM

सीतामढ़ीः एनएसयूआइ जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने पर बल दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि आज के समाज में विकास व बदलाव राष्ट्रपिता के आदर्शो पर चल कर ही संभव हो सकता है.

कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से उन्हें याद करते हुए नमन किया गया. मौके पर सेवा दल अध्यक्ष राजीव कुमार काजू, युवा कांग्रेस नेता रीतेश रमण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनवर अली, गोयनका कॉलेज अध्यक्ष राधाकृष्ण ठाकुर, कॉलेज उपाध्यक्ष गौतम कुमार, अंगद कुमार, रोहित कुमार व संतोष कुमार समेत दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version