11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह जन्माष्टमी की धूम

जन्माष्टमी. जिले भर में मंिदरों को भक्तों ने सजाया, देर रात तक हुई पूजा राधाकृष्ण मंदिर में गूंज रहा भजन व संगीत प्रसाद की हो रही जम कर खरीदारी सीतामढ़ी : नगर में पूरे भक्ति भाव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है. राधाकृष्ण मंदिरों को रंगीन बल्ब व अन्य विद्युत उपकरण से सजाया […]

जन्माष्टमी. जिले भर में मंिदरों को भक्तों ने सजाया, देर रात तक हुई पूजा

राधाकृष्ण मंदिर में गूंज रहा भजन व संगीत
प्रसाद की हो रही जम कर खरीदारी
सीतामढ़ी : नगर में पूरे भक्ति भाव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है. राधाकृष्ण मंदिरों को रंगीन बल्ब व अन्य विद्युत उपकरण से सजाया संवारा गया है. घरों में भी महिलाएं व बच्चे श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ राधा व कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
सुबह से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से राधा व कृष्ण के भजन बज रहा है. श्री सीतामढ़ी गोशाला स्थित राधाकृष्ण मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं नगर के लक्ष्मी हाइस्कूल के समीप स्थित राधाकृष्ण मंदिर में देर शाम भक्त जनों की भीड़ जुटी है.
यादव विचार मंच की ओर से भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. कई घरों में महिलाएं व बच्चे उपवास रखे हैं. बाजार में धनिया से बना पंजिरी, धनिया की बरफी, नारियल का लड्डु, परवल की मिठाई, मुरब्बा समेत विभिन्न फलों की जमकर बिक्री हुई.
पुपरी : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रखंड के विभिन्न इलाकों में श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है. शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण व राधा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया है. पुपरी के हनुमान बाग कुटी, सुब्बा चौक आदि स्थानों पर भव्य प्रतिमा की स्थापना की गयी है. पूजा स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
सुप्पी : प्रखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मनियारी, परसा, जमला, ढेंग, बड़हरवा, नरहा, नरकटिया, ससौला, सुप्पी, घरवारा, मसाही, छौरहिया, मोहनी मंडल समेत अन्य कई गांवों के मंदिरों व मठों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. हर तरफ राधा व कृष्ण के भजन गूंज रहे हैं.
श्रद्धा से की श्री कृष्ण की पूजा : बोखड़ा . प्रखंड के खड़का गांव स्थित दुर्गा स्थान, रामबाबू लाल के दरवाजे पर, बनौल, कुरहर व नया टोला समेत अन्य गांवों में श्रद्धा-भक्ति के साथ श्री कृष्ण की पूजा की गयी. राधा व भगवान शंकर की भी पूजा की गयी. ग्रामीण कृष्ण कुमार झा, मिहिर कुमार, दीपक कुमार, निरंजन प्रसाद, प्रवीण व रंधीर समेत अन्य लोगों ने सामाजिक सहयोग से पूजा की. नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ अवर निरीक्षक अलाउद्दीन व मनोज गुप्ता की तैनाती की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें