40 दिन में 47 बार लो वोल्टेज आपूर्ति

विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग लो-वोल्टेज से मुहल्लों में अंधेरा, पानी का संकट शिकायतांे का नहीं लिया जा रहा नोटिस फॉल्ट ठीक करने के नाम पर वसूली का आरोप सीतामढ़ी : नगर में विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम लोग भुगतने को मजबूर है. कुव्यवस्था का आलम यह है कि इस भीषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 5:29 AM

विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग

लो-वोल्टेज से मुहल्लों में अंधेरा, पानी का संकट

शिकायतांे का नहीं लिया जा रहा नोटिस

फॉल्ट ठीक करने के नाम पर वसूली का आरोप

सीतामढ़ी : नगर में विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम लोग भुगतने को मजबूर है. कुव्यवस्था का आलम यह है कि इस भीषण गरमी में भी कई मुहल्लों में लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी है. राज्य सरकार के 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा तो पहले हीं हवा-हवाई हो चुकी है, वहीं जो थोड़ी बहुत बिजली मिल भी रही है तो उसका लो-वोल्टेज के कारण रहना और न रहना बराबर है. बिजली के अभाव में पानी के लिए हाहाकार मचा है.

विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्याएं महीनों से जस की तस बनी हुई है. नगर के नूतन सिनेमा रोड के उपभोक्ता पिछले एक साल से उक्त समस्या झेल रहे हैं. बैंकर्स कॉलोनी के निवासियों की शिकायत है कि पिछले 40 दिन में 47 बार वोल्टेज सीरीज कर गया, शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग कोई नोटिस नहीं ले रहा है. फॉल्ट ठीक करने के नाम पर विभाग के कर्मी लोगों से कई बार वसूली कर चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

नये ट्रांसफॉर्मर से बनी समस्या : स्थानीय लोगों का आरोप है कि करीब सात माह पूर्व शंकर सिनेमा के सामने स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर जल गया था. बताते हैं कि उक्त ट्रांसफॉर्मर से सिनेमा हॉल का कनेक्शन दिया गया था. लेकिन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से बैंकर्स कॉलोनी समेत अन्य मुहल्ले के कनेक्शन वाले ट्रांसफॉर्मर को जला हुआ बता कर सिनेमा हॉल को तत्काल मुहल्ले के ट्रांसफॉर्मर से हीं कनेक्शन दे दिया गया. बाद में कम क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगा कर चार दिन बाद मुहल्लों को बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. हालांकि विभागीय कर्मी उक्त आरोप से इनकार करते हैं. लोग बताते हैं कि जब से कम क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, ओवर लोड के कारण बराबर फ्युज उड़ने की समस्या बनी रहती है.

एसडीओ से मिले मुहल्लेवासी

बिजली की समस्या को लेकर नगर के कोट बाजार वार्ड संख्या-16 स्थित बैंकर्स कॉलोनी के दर्जनों लोग विद्युत विभाग के एसडीओ अमर प्रकाश से मिले. सुनीता हिसारिया, अर्चना, भाव्या, चंद्रकला, शकुंतला खेमका, रवि खेमका, संजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, सरोज कुमार सोलंकी, नीरज कुमार समेत दर्जनों लोगों ने एसडीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा. लोगों ने कहा कि मुहल्ले में काफी दिनों से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. शिकायत के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है.

पिता की पिटाई से जख्मी पुत्र की मौत

माधोपुर चौधरी गांव की घटना

रून्नीसैदपुर ़ थाना क्षेत्र के माधोपुर चौधरी गांव में घरेलू विवाद में पिता ने पिटाई कर पुत्र को अधमरा कर दिया, जिसकी चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी. इस बाबत मृतक की मां केवला देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 23 अगस्त की शाम उसके पति गोनौर राय व पुत्र मोहन (20) के बीच घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया. गोनौर ने डंडे से मोहन के सिर पर वार कर दिया, जिससे जख्मी हो कर वह गिर गया. वहसी पिता ने उसके सीने पर बैठ कर फिर पिटाई की. केवला देवी के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे. तब गोनौर भाग गया. ग्रामीणों ने जख्मी मोहन को पीएचसी लाया.

वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. गंभीर स्थिति के चलते मोहन को वहां से पीएचसीएच रेफर कर दिया गया. परिजन जख्मी को पीएचसीएच से तारा नर्सिंग होम में ले गये. उसकी हालत देख इस नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मोहन को वापस घर ले जाने की सलाह दी. जख्मी मोहन की घर वापसी के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version