प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते अधिकारी, चले आते शहर
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन के आदेश के बावजूद प्रखंडस्तरीय अधिकारी मुख्यालय में आवास लेकर नहीं रहते हैं. यह बात अलग है कि कई प्रखंडों में अधिकारियों के रहने के लिए सरकारी आवास हीं नहीं है. फिर भी अधिकारियों को किराये पर आवास लेकर रहना है. अब भी प्रखंडों के बहुत से अधिकारी प्रखंड मुख्यालय […]
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन के आदेश के बावजूद प्रखंडस्तरीय अधिकारी मुख्यालय में आवास लेकर नहीं रहते हैं. यह बात अलग है कि कई प्रखंडों में अधिकारियों के रहने के लिए सरकारी आवास हीं नहीं है. फिर भी अधिकारियों को किराये पर आवास लेकर रहना है. अब भी प्रखंडों के बहुत से अधिकारी प्रखंड मुख्यालय में न रहकर सीतामढ़ी शहर व डुमरा में रहते हैं. इनमें बथनाहा बीडीओ व सुप्पी बीएओ भी शामिल हैं.
इसकी सूचना मिलने पर डीएम ने उक्त दोनों अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. वहीं बथनाहा बीडीओ पर मुख्यालय में आवास नहीं रखने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में राशि उपलब्ध रहने के बावजूद वितरण नहीं करने का आरोप है.
गत दिन जिलास्तर पर संपन्न बैठक में समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि राशि रहने के बाद भी वितरण नहीं किया गया है. यह भी खबर मिली है कि बीडीओ अब भी मुख्यालय में आवास नहीं रखे हुए हैं.
इस पर डीएम ने खेद व्यक्त किया है और वेतन पर रोक लगा दी है. इसी तरह सुप्पी बीएओ के संबंध में डीएम को खबर मिली के वे मुख्यालय में नियमित रूप से नहीं जाते हैं. यहां तक मुख्यालय में उनका आवास भी नहीं है.