पंचायत से प्रखंड तक होगा वार्ड सदस्यों का संघ

सीतामढ़ी : शहर स्थित रेडक्रॉस भवन में जिला वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत नौ अगस्त को संघ के गठन को संपुष्ट करने के साथ ही संघ का संविधान बनाने एवं पंचायत से प्रखंड स्तर तक संघ का गठन करने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:02 AM

सीतामढ़ी : शहर स्थित रेडक्रॉस भवन में जिला वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत नौ अगस्त को संघ के गठन को संपुष्ट करने के साथ ही संघ का संविधान बनाने एवं पंचायत से प्रखंड स्तर तक संघ का गठन करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर जिलाध्यक्ष श्री यादव कहा कि वार्ड सदस्यों की एकता में ही उनका मान सम्मान सुरक्षित है. सदस्यों को अधिकार पाने के लिए एक संकल्प के साथ काम करने की अपील की. किसी भी सदस्य के साथ अधिकार के संबंधित समस्या उत्पन्न होने पर संघ उनका साथ देगा. सर्वसम्मति से राज्य सरकार से जिला को सुखाड़ग्रस्त घोषित करने, बिजली का पर्याप्त आपूर्ति करने, फसलों का बीमा सुनिश्चत कराने व मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने की मांग की गयी.

बैठक में श्री राय को संघ का संविधान बनाने का जिम्मा सौंपा गया. मौक पर जिला मीडिया प्रभारी एस मंसूरी, काशी दास, उपमुखिया अनिता देवी, रमेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सक्सेना, दिलीप पासवान, बैद्यनाथ राय, मंजय यादव, मो रहमत अली व प्रवीण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

नाकामी छुपा रही पुलिस
आजाद हिंद फौज व इंडियन फाइटर क्लब पर हो कार्रवाई
आरोपित व दोषी पुलिस कर्मियों
पर भी हो कार्रवाई
घायल माधो सहनी के इलाज का खर्च उठाये सरकार

Next Article

Exit mobile version