सुविधा के बाद ही देंगे बढ़ाया गया टैक्स

सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा में जितने लोग भी होल्डिंग टैक्स दे रहे हैं, उन्हें उसके एवज में कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है. नपं क्षेत्र में अब भी सड़क, नाला, कूड़ेदान, लाइटिंग व पेयजल समेत अन्य सुविधाओं का घोर अभाव है, जिसके चलते खास कर वैसे लोगों में भारी असंतोष है जो नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:07 AM

सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा में जितने लोग भी होल्डिंग टैक्स दे रहे हैं, उन्हें उसके एवज में कोई खास लाभ नहीं मिल रहा है. नपं क्षेत्र में अब भी सड़क, नाला, कूड़ेदान, लाइटिंग व पेयजल समेत अन्य सुविधाओं का घोर अभाव है, जिसके चलते खास कर वैसे लोगों में भारी असंतोष है जो नियमित टैक्ट देते हैं. ऐसे ही एक टैक्स दाता ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया है कि पहले सुविधा मुहैया करायें, फिर टैक्स का भुगतान करेंगे.

जनता का पदाधिकारी या पदाधिकारी का जनता : नपं क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी डाॅ़ आनंद प्रकाश वर्मा ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन देकर बताया है कि यह दुख, खेद व शर्म की बात है कि बार-बार आवेदन देने के बाद भी कोई सुविधा नहीं दी जाती है और टैक्स में बढ़ोतरी कर उन्हें जमा करने की नोटिस भेज दी गयी है. श्री वर्मा में आवेदन में पूछा है कि पदाधिकारी जनता के लिए है या जनता पदाधिकारी के लिए. उनका कहना है कि जनता की बात पदाधिकारी नहीं सुनता है, सिर्फ अपनी बात जनता को मानने के लिए कहते हैं.
यह कहां का न्याय है? बताया है कि उनका उनका परिसर आवास, गीता भवन एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर है. अब भी यहां प्रतिदिन सामाजिक व सांस्कृतिक कार्य होते रहते हैं. यह वही स्थान है, जहां कभी आवेदक के पिता व गीता भवन के संस्थापक सावलिया बिहारी लाल वर्मा के सानिध्य में महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, राजेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश नारायण, कृपलानी, पुरुषोत्तम दास टंडन व लोहिया समेत अन्य महान हस्ती यहां आकर इसे महिमा मंडित कर चुके हैं.
इसके चारों ओर बरसात में पानी लगता है, गंदगी फैली रहती है. नतीजतन दिन ब दिन यह भवन जर्जर होता जा रहा है. लाइटिंग व पेयजल की कोई सुविधा नहीं है. इस दिशा मे कार्रवाई के लिए कई बार आवेदन दिये गये, पर उनके आग्रह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और नपं कार्यालय की ओर से टैक्स में बढ़ोतरी कर जमा करने की नोटिस भेज दी गयी है. आवेदक द्वारा आवेदन की एक प्रति डीएम को भी भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version