बाजपट्टी के पीएचसी प्रभारी होंगे निलंबित

एसीएमओ की निरीक्षण रिपोर्ट पर कार्रवाई तीन पीएचसी प्रभारी को लगी कड़ी फटकार डुमरा . समाहरणालय में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम राजीव रौशन ने सबसे पहले नियमित टीकाकरण की समीक्षा की. जुलाई में टीकाकरण की उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया. बथनाहा, चोरौत व परिहार में नियमित टीकाकरण व गर्भवती माताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 4:34 AM

एसीएमओ की निरीक्षण रिपोर्ट पर कार्रवाई

तीन पीएचसी प्रभारी को लगी कड़ी फटकार
डुमरा . समाहरणालय में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम राजीव रौशन ने सबसे पहले नियमित टीकाकरण की समीक्षा की. जुलाई में टीकाकरण की उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया. बथनाहा, चोरौत व परिहार में नियमित टीकाकरण व गर्भवती माताओं के प्रसव पूर्व जांच में अपेक्षा के अनुरूप उपलब्धि नहीं होने पर डीएम ने संबंधित पीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी. इतना ही नहीं, तीनों पीएचसी के प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व संबंधित कर्मियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया.
नदारद मिले थे पीएचसी प्रभारी
बैठक में डीएम ने बाजपट्टी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके झा के निलंबन का आदेश दिया. सीएस को इससे संबंधित पत्र सरकार को भेजने को कहा गया. एसीएमओ के प्रतिवेदन के आलोक में डीएम ने उक्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. बताया गया है कि एसीएमओ ने बाजपट्टी पीएचसी का दो बार औचक निरीक्षण किया था और दोनों बार प्रभारी डॉ झा अनुपस्थित मिले थे. चोरौत के बीसीएम को परिहार पीएचसी से जुड़ी आशा का लंबित भुगतान शीघ्र करने को कहा गया. डीएम ने सभी पीएचसी में स्वास्थ्य से संबंधित किसी एक कार्यक्रम को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कराकर इसका विस्तृत परियोजना तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी ए रहमान, सीएस डॉ विंदेश्वर शर्मा, एसीएमओ डॉ त्रिवेणी प्रसाद सिंह, डीआइओ डॉ केडी पूर्वे व डीएमओ डॉ आरके यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
नियमित टीकाकरण का हाल
सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण 115 प्रतिशत हुआ है. वहीं, बेलसंड में 108 फीसदी, मेजरगंज में 106 फीसदी, पुपरी में 103 फीसदी, परसौनी में 104 फीसदी, रून्नीसैदपुर में 101 फीसदी, नानुपर में 93 फीसदी, रीगा में 92 फीसदी, सोनबरसा में 88 फीसदी, सुरसंड में 74 फीसदी, डुमरा व बोखड़ा में 72-72 फीसदी, चोरौत में 70 फीसदी, बैरगनिया में 67 फीसदी, बाजपट्टी व परिहार में 62-62 प्रतिशत, बथनाहा में 49 फीसदी व सुप्पी में 38 फीसदी टीकाकरण हुआ.

Next Article

Exit mobile version