13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा अमीषा का सुराग

21 जुलाई को कोचिंग के लिए निकली थी छात्रा 24 जुलाई को थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी सीतामढ़ी : नगर के रीगा रोड नया टोला वार्ड संख्या-एक से अपहृत छात्रा अमीषा कुमारी (16 वर्षीया) का एक माह बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. राजीव कुमार की पुत्री अमीषा 21 जुलाई की सुबह […]

21 जुलाई को कोचिंग के लिए निकली थी छात्रा

24 जुलाई को थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
सीतामढ़ी : नगर के रीगा रोड नया टोला वार्ड संख्या-एक से अपहृत छात्रा अमीषा कुमारी (16 वर्षीया) का एक माह बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.
राजीव कुमार की पुत्री अमीषा 21 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी. वह नगर के थाना रोड स्थित बुल्स आइ एडवेंचर संस्थान में पढ़ती थी. इस संबंध में अपहृता के पिता ने एसपी को आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री अमीषा कुमारी नगर के गुदरी रोड दीपक स्टोर्स गली निवासी स्वाति कुमारी एवं खुशबू कुमारी के साथ उक्त कोचिंग में पढ़ती थी.
स्वाति के मोबाइल नंबर 07257847277 से मोबाइल नंबर 08083449586 पर उसकी पुत्री से बातचीत की. उसी बातचीत के क्रम में स्वाति से अमीषा की बात हुई. बातचीत में अमीषा ने स्वाति से कहा कि तुम जानती हो कि हम कहां हैं. स्वाति तुम्हें सब पता है. इस क्रम में स्वाति द्वारा मालूम हुआ कि अमिषा को जिस लड़के ने अगवा किया है, उसका नाम विकास कुमार पिता भूलन महतो है. वह परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव का रहनेवाला है. पिता का आरोप है कि अपहरण के इस पूरे प्रकरण में स्वाति, खुशबू एवं अपहर्ता विकास कुमार की मिलीभगत से उसकी पुत्री का गलत कार्य के लिए अपहरण कर लिया गया है.
दुबारा आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी: राजीव ने इस संदर्भ में 22 जुलाई को नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया. परंतु पुलिस ने प्राथमिकी नहीं दर्ज की. फिर 24 जुलाई को दुबारा आवेदन दिया, जिसके बाद प्राथमिकी कांड संख्या-479/16 दर्ज किया गया. अब तक अमिषा का सुराग ढूंढने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
अमिषा के अपहरण के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है. अपहृता के मां-पिता ने बताया कि नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. केस के आइओ बराबर टाल-मटोल कर रहे हैं.
बरामदगी का हो रहा प्रयास
नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. तहकीकात के क्रम में अपहरण के आरोपित के वास्तविक नाम का पता चला है. कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन की जा रही है. जल्द हीं लड़की की बरामदगी कर अपहरण के आरोपित की गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें