छात्रों का सम्मान बड़ी बात : संजय

सीतामढ़ी़ : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शहर स्थित संघ भवन में सोमवार को शिक्षक दिवस सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान पार्षद संजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि व संघ राज्य उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, राज्य सचिव छात्र कल्याण सुरेश प्रसाद राय, सीनेटर मिथिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:41 AM

सीतामढ़ी़ : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शहर स्थित संघ भवन में सोमवार को शिक्षक दिवस सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान पार्षद संजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि व संघ राज्य उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, राज्य सचिव छात्र कल्याण सुरेश प्रसाद राय,

सीनेटर मिथिला विश्वविद्यालय नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य वागेश्वरी नंदन कुमार, अध्यक्ष प्रमंडल व निदेशक बुद्धा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डुमरा रोड ध्रुव महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व संघ द्वारा अतिथियों का स्वागत व डा सर्वपल्ली राधाकृष्ण के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

मौके पर उक्त अतिथियों ने शिक्षक दिवस के महत्व, शिक्षकों की स्थिति व वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर अपने विचार प्रस्तुत किये. कहा, संघ की ओर से शिक्षक दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाना एक बड़ी बात है.

इसके लिए संघ की जितनी भी प्रशंसा किया जाये कम है. कहा कि संघ ने काफी महत्वपूर्ण काम किये हैं़ जिन्होंने अपने सम्मान को मेधावी बच्चों के प्रति अर्पित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version