शिक्षकों को मिला उपहार
सीतामढ़ी : डुमरा स्थित रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में संस्थापक दिगंबर मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान निदेशक ई सुमित कुमार मिश्रा समेत अन्य ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माला व पुष्प अर्पित किये. संस्थापक श्री मिश्रा ने शिक्षकों को डा कृष्णन के विचारों को आत्मसात […]
सीतामढ़ी : डुमरा स्थित रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में संस्थापक दिगंबर मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान निदेशक ई सुमित कुमार मिश्रा समेत अन्य ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माला व पुष्प अर्पित किये.
संस्थापक श्री मिश्रा ने शिक्षकों को डा कृष्णन के विचारों को आत्मसात करने व बच्चों को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान व शिक्षक के आदर का भाव रखने की बात कही. मौके पर वरीय शिक्षक तेज नारायण मिश्र ने प्रतियोगिता में चयनित बच्चे अभिषेक कुमार, कौशल कुमार व दीपांशु कुमार को पुरस्कृत किया. वहीं निदेशक श्री मिश्रा ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया.