कच्चा स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के महेशाफरकपुर गांव के समीप एक खेत में मिट्टी के नीचे छुपाकर गैलन में रखे चार लीटर कच्चा स्प्रीट के साथ पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत महिंदवारा ओपी प्रभारी नीतेश कुमार ने अपने बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है. बताया है कि गुप्त सूचना के […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के महेशाफरकपुर गांव के समीप एक खेत में मिट्टी के नीचे छुपाकर गैलन में रखे चार लीटर कच्चा स्प्रीट के साथ पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत महिंदवारा ओपी प्रभारी नीतेश कुमार ने अपने बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है. बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात महेशाफरकपुर गांव के समीप जगन्नाथ सहनी के बोरिंग वाले खेत के समीप एक मचान के नीचे मिट्टी में गाड़े गये एक गैलन को बरामद किया गया, जिसमें चार लीटर स्प्रीट था. कारोबारी जगन्नाथ सहनी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.