पोल से टकरायी कार, दो जख्मी

सीतामढ़ी : डुमरा थाना के समीप बुधवार की रात एक कार विद्युत पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उक्त कार में सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र एवं उनके मित्र दीपू कुमार सवार थे. इसमें दीपू कुमार की हालत चिंताजनक है. डुमरा थाने की पुलिस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:02 AM

सीतामढ़ी : डुमरा थाना के समीप बुधवार की रात एक कार विद्युत पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

उक्त कार में सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र एवं उनके मित्र दीपू कुमार सवार थे. इसमें दीपू कुमार की हालत चिंताजनक है.
डुमरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी दीपू कुमार व मुखिया श्री मिश्र को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. दीपू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुखिया अपने मित्र के साथ रेनॉल्ट कार संख्या-बीआर 06एएक्स 0920 पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से लौट रहे थे. इसी बीच कार सामने बिजली पोल से टकरा गयी.

Next Article

Exit mobile version