नशाखुरानी गिरोह ने तीन को लूटा
सीतामढ़ी : नशाखुरानी गिरोह ने मुंबई से मजदूरी कर घर लौट रहे दो मजदूर को नशा खिलाकर लूट लिया. मेहसौल ओपी की पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरियारपुर फोर लेन के पास बेहोश पड़े उक्त दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. इसमें नेपाल के सर्लाही जिला के सुंदरपुर निवासी […]
सीतामढ़ी : नशाखुरानी गिरोह ने मुंबई से मजदूरी कर घर लौट रहे दो मजदूर को नशा खिलाकर लूट लिया. मेहसौल ओपी की पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरियारपुर फोर लेन के पास बेहोश पड़े उक्त दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. इसमें नेपाल के सर्लाही जिला के सुंदरपुर निवासी मो अहमद हुसैन का पुत्र मो सद्दाम तथा मो इजराइल का पुत्र मो शमसुल शामिल है. दोनों के पास से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने परिजन को सूचित कर दिया है.
वहीं नेपाल के मलंगवा के पड़रिया निवासी सुरेंद्र मंडल का पुत्र तेजनारायण मंडल नशाखुरानी गिरोह का शिकार बन गया. वह लुधियाना से कमा कर घर लौट रहा था. सीतामढ़ी रेलवे जंकशन पर वह बेहोश पड़ा मिला, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.