बिहार : नाश्ते की दुकान पर खड़े नौ लोगों पर फेंका गरम तेल

सीतामढ़ी : जिले के मजरगंज थाना क्षेत्र के बसविट्टा चौक पर गुस्से में एक युवक ने खौलता हुआ तेल आस-पास खड़े लोगों पर फेंक दिया. इस घटना में नौ लोग बुरी तरह झुलस गये. खौलते तेल में जख्मी होने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल है. बताया जा रहा है कि युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 2:39 PM

सीतामढ़ी : जिले के मजरगंज थाना क्षेत्र के बसविट्टा चौक पर गुस्से में एक युवक ने खौलता हुआ तेल आस-पास खड़े लोगों पर फेंक दिया. इस घटना में नौ लोग बुरी तरह झुलस गये. खौलते तेल में जख्मी होने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी दुकान पर चूल्हे पर खौलत तेल रखे हुए था. वह दुकान में अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ रहा था. झगड़ा देखकर आस-पास के लोग वहां दुकान के पास जमा हो गये. इतने में गुस्साये दुकानदार ने पूरा तेल लेकर तमाशबीन बने लोगों के ऊपर फेंक दिया.

जिससे नौ लोग जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक आनन-फानन में झुलसे हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि युवक के दोषी पाये जाने पर उसपर कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग दुकानदार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version