शराबबंदी के लिए सीएम नीतीश की सराहना

सीतामढ़ी : नानपुर प्रखंड के नानपुर दक्षिणी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में पीबीआइ के संगठन सचिव कामेश्वर साह की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्यों की एक बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. बताया गया कि जामुन साह अध्यक्ष, रामएकबाल भगत सचिव, कैलाश कुमार साह कोषाध्यक्ष एवं शत्रुघ्न पासवान व मिथिलेश राउत समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:06 AM

सीतामढ़ी : नानपुर प्रखंड के नानपुर दक्षिणी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में पीबीआइ के संगठन सचिव कामेश्वर साह की अध्यक्षता में सक्रिय सदस्यों की एक बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. बताया गया कि जामुन साह अध्यक्ष, रामएकबाल भगत सचिव, कैलाश कुमार साह कोषाध्यक्ष एवं शत्रुघ्न पासवान व मिथिलेश राउत समेत अन्य को सदस्य के रूप में चुना गया है. राष्ट्रीय संगठन प्रभारी राज किशोर प्रसाद व पर्यवेक्षक सदस्य ललन प्रसाद ने सूबे में शराबबंदी के लिए सीएम नीतीश कुमार की सराहना की.

कहा कि सीएम शराब बंदी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, पर उनके सरकार की ओर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है. यही कारण है कि शराब की तस्करी कमोबेश हर जिले में जारी है. विधि-व्यवस्था बदतर हो गयी है. लूट, डकैती, अपहरण व भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि जंगल राज-2 का आगमन हो गया है. मौके पर रघुनाथ साह, हेमंत कुमार, राजेश चौधरी, मो इसराइल आदि थे़

Next Article

Exit mobile version