13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातो नदी में डूबीं तीन बच्चियों का शव बरामद

सुरसंड (सीतामढ़ी) : प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत स्थित रातो नदी में रविवार की दोपहर डूबीं चार बच्चियों मे से तीन का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. इनमें देवशरण मंडल की पुत्री निभा कुमारी उर्फ लोलो, शिव शरण मंडल की पुत्री शोभा कुमारी व दिलीप मंडल की पुत्री संजीरा कुमारी शामिल हैं. […]

सुरसंड (सीतामढ़ी) : प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत स्थित रातो नदी में रविवार की दोपहर डूबीं चार बच्चियों मे से तीन का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. इनमें देवशरण मंडल की पुत्री निभा कुमारी उर्फ लोलो, शिव शरण मंडल की पुत्री शोभा कुमारी व दिलीप मंडल की पुत्री संजीरा कुमारी शामिल हैं. वहीं, चौथी बच्ची की खोज जारी है. यह बच्ची

रातो नदी में
साधु शरण मंडल की पुत्री मीशु कुमारी है.
रातो नदी में
उसे ढ़ूंढ़ने के लिए एसडीआरएफ की छह सदस्यीय टीम को लगाया
गया है. सीओ सुधांशु शेखर व भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि चौथी बच्ची की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि शाम तक बच्ची का शव मिल जाएगा.
बता दें कि ग्रामीणों ने अपने स्तर से कोशिश कर घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर भकराही घाट से तीन बच्चियों का शव बरामद किया़ बताया जाता है िक सेंटर बोरिंग के समीप रातो नदी में एक बच्ची का पैर फिसल गया. उसके चिल्लाने पर अन्य तीन बच्चियां बचाने को उसका हाथ थामी कि वह भी पानी में चली गयीं.
घास काटने गये लोगों ने चारों बच्चियों की चिल्लाने की आवाज सुनी और जब तक पहुंचे कि बच्चियों को पानी की तेज धारा बहा कर ले गयी. रविवार की दोपहर से खोज शुरू हुई. रात भर खोजबीन जारी रही और सुबह में तीन का शव बरामद करने में सफलता मिली. पूर्व सांसद अर्जुन राय ने चारों बच्चियों की परिजन से मिल उन्हें सांत्वना दी. कहा कि दु:ख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें