सीतामढ़ी के कई पर्यटन स्थल होंगे चकाचक
रामायण सर्किट के विकास के लिए 100 करोड़ होंगे खर्च वाल्मिकी बिहार होटल के साैंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 1.43 करोड़ सिकंदरपुर मन, बुद्ध जैन सर्किट, सीतामढ़ी का गोढौल मजार, बासोकुंड के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार जल्द ही पर्यटन का हब बनेगा. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. करीब पांच सौ […]
रामायण सर्किट के विकास के लिए 100 करोड़ होंगे खर्च
वाल्मिकी बिहार होटल के साैंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 1.43 करोड़
सिकंदरपुर मन, बुद्ध जैन सर्किट, सीतामढ़ी का गोढौल मजार, बासोकुंड के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर तैयार
सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार जल्द ही पर्यटन का हब बनेगा. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. करीब पांच सौ करोड़ की लागत से दस बड़े पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है. पर्यटन विभाग के सभापति सह नगर विधायक सुरेश शर्मा की ओर से अनुशंसित कई पर्यटन स्थल भी इसमें शामिल हैं. इसमें कई बड़ी योजनाएं भी शामिल है.
मसलन बुद्ध जैन सर्किट, रामायण सर्किट, केसरिया बुद्ध सर्किट, सिकंदरपुर मन, सीतामढ़ी का गोढौल मजार, बासोकुंड, वाल्मिकी बिहार होटल शामिल है. वैसे पूरे सूबे में 21 पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए चयनित किया गया है. वैशाली स्थित बुद्ध सर्किट व जैन सर्किट के विकास के लिए प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत 250 करोड़ का बजट बना है. इसका डीपीआर तैयार कर भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय को भेजा जा चुका है. सीतामढ़ी जिला को रामायण सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए 100 करोड़ का बजट है, इसका डीपीआर भी केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है. बासोकुंड व महावीर जन्मस्थली के विकास के लिए 50 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है. वाल्मिकी नगर में पर्यटन विभाग के एक होटल के जीर्णोद्धार पर 1.43 करोड़ राशि की स्वीकृति मिल चुकी है.
बिहार में ये पयर्टन स्थल होंगे विकसित
पश्चिमी चंपारण का वाल्मीकीनगर, शेखपुरा का विष्णुपद मंदिर, वैशाली-राजगीर-गया बुद्ध सर्किट, गया का कोलेश्वरनाथ मंदिर, सीतामढ़ी का रामायण सर्किट, सिमरिया घाट, बासोकुंड व महावीर जन्मस्थली, केसरिया बुद्ध सर्किट, मुजफ्फरपुर का सिकंदरपुर मन, गया के टेकारी महाराज का किला, वैशाली का बुद्ध व जैन सर्किट.