चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने मंगलवार की शाम आजाद चौक से चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कमलेश मुखिया व रौशन यादव नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत कपिलासी का रहनेवाला है. मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 5:46 AM

सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस ने मंगलवार की शाम आजाद चौक से चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कमलेश मुखिया व रौशन यादव नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत कपिलासी का रहनेवाला है. मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से आये दो व्यक्ति बाइक बेचने का डील कर रहा है.

इस पर तत्काल अवर निरीक्षक अनिल कुमार भगत, अभयनंदन कुमार व सशस्त्र बल को रवाना किया गया. पुलिस को देख कर दोनों बाइक छोड़ कर भागने का प्रयास किया, जिसे खदेड़ कर दबोच लिया गया. दोनों के पास से हीरो ग्लैमर बाइक(बीआर 30बी 0157) बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह नेपाल के बबरगंज से उक्त बाइक चोरी कर लाया था. प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version