सीतामढ़ी : शहर की लचर विद्युत व्यवस्था से नाराज उपभोक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. जिला विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता विनय मिश्रा ने मुख्यमंत्री व राज्य के ऊर्जा मंत्री को आवेदन के माध्यम से त्राहिमाम संदेश भेज कर विद्युत एसडीओ अमर प्रकाश के तबादले की मांग की है. कहा है कि अगर एक माह के अंदर विद्युत की लचर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और एसडीओ का तबादला नहीं किया गया तो सैकड़ों उपभोक्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन तेज करेंगे.
उन्होंने कहा है कि सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम का विभाग खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है. राज्य सरकार को सौंपे पांच सूत्री मांग में श्री मिश्रा ने आरोप लगाया है कि शहर के विद्युत एसडीओ अमर प्रकाश अपने जाति विशेष का डर व भय दिखा कर आम विद्युत उपभोक्ताओं का दोहन कर रहे हैं. अपने कार्यालय कक्ष में आम जनता को डांटते एवं फटकारते हैं.