रालोसपा ने की सैन्य शिविर पर हमले की निंदा
नवाज शरीफ व सेना प्रमुख को दी गयी चेतावनी बस दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के प्रति जतायी संवेदना सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख साथियों की बैठक मंगलवार को शंकर चौक डुमरा पर जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जम्मू कश्मीर स्थित सैन्य शिविर पर पाकिस्तानी आतंकियों […]
नवाज शरीफ व सेना प्रमुख को दी गयी चेतावनी
बस दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के प्रति जतायी संवेदना
सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख साथियों की बैठक मंगलवार को शंकर चौक डुमरा पर जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जम्मू कश्मीर स्थित सैन्य शिविर पर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गयी हमले की घोर निंदा की गयी.
वक्ताओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं सेना प्रमुख को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कश्मीर में हमारे 17 जवानों को मारने की जो कायराना हमला किया है यदि हमारे जवान जगे तो 17 के बदले आधे पाकिस्तानी को मार गिरायेंगे. 1947, 1965 व 1971 के युद्ध के परिणाम से यदि पाकिस्तानियों ने सबक नहीं लिया है.
इस बार यदि भारत पर आण्विक हमले की योजना बनाया तो पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जायेगा. बैठक में उपस्थित लोगों ने मधुबनी में बस दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया. सरकार से अधिक से अधिक मुआवजे की मांग की गयी.्र मौके पर राज्य परिषद् सदस्य मोहन कुमार सिंह, श्याम कुशवाहा, राजकिशोर सिंह उर्फ दारा सिंह, महंत सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, संजीव प्रसाद, बुद्धिनाथ सिंह, राजीव कुमार, जयकिशोर सिंह, प्रभात कुमार, नागेंद्र कुमार, विष्णुदेव सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.