21 से भाकपा माओवादी का स्थापना सप्ताह

बंदी का नहीं है आयोजन सीतामढ़ी : भाकपा माओवादी संगठन आगामी 21 से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाने की घोषणा की है. उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी (भाकपा माओवादी) के सचिव सह प्रवक्ता प्रहार ने मंगलवार को प्रभात खबर को फोन कर कहा कि उक्त स्थापना दिवस के माध्यम से अवाम जनता से पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 6:17 AM

बंदी का नहीं है आयोजन

सीतामढ़ी : भाकपा माओवादी संगठन आगामी 21 से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाने की घोषणा की है. उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी (भाकपा माओवादी) के सचिव सह प्रवक्ता प्रहार ने मंगलवार को प्रभात खबर को फोन कर कहा कि उक्त स्थापना दिवस के माध्यम से अवाम जनता से पूरे जोश व खरोस के साथ स्थापना सप्ताह मनाने की अपील की गयी है.
साथ ही जनता से अपील की गयी है कि इस अवसर पर वर्तमान सड़ी गली व्यवस्था को उखाड़ फेक कर नई व्यवस्था का निर्माण करने के लिए वर्ग संघर्ष में कूद पड़ें. जनता सरकार द्वारा अघोषित ऑपरेशन ग्रीन हंट को ध्वस्त करते हुए जनवादी व्यवस्था कायम करें. वहीं पार्टी, फौज और संयुक्त मोरचा को मजबूत करते हुए संशोधनवाद, पूंजीवाद, सामंतवाद एवं साम्राज्यवाद को कब्र में दफन करने एवं सरकार द्वारा आत्मसर्मपण नीति को जनता के सामने बेनकाब करने की अपील संगठन की ओर से की गयी है.
स्थापना सप्ताह के दौरान माओवादियों की ओर से नुक्कड़ नाटक, रैली, नाटक के साथ मशाल जुलूस निकाला जायेगा. प्रहार ने कहा कि स्थापना सप्ताह में किसी प्रकार की बंदी का आयोजन नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version