आधा दर्जन बच्चे बाढ़ के पानी में डूबे, दो की मौत

सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मंगलवार सुबह बाढ़ के पानी में नहाने गये आधा दर्जन बच्चे डूब गये. हालांकि, घटना के समय मौके पर तर्पण कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया. थोड़ी ही देर में दर्जनों लोग मौके पर पहुंच सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. तीन बच्चियों की हालत गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 6:19 AM

सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मंगलवार सुबह बाढ़ के पानी में नहाने गये आधा दर्जन बच्चे डूब गये. हालांकि, घटना के समय मौके पर तर्पण कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया. थोड़ी ही देर में दर्जनों लोग मौके पर पहुंच सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. तीन बच्चियों की हालत गंभीर थी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनाली कुमारी

आधा दर्जन बच्चे…
(14) व भारती कुमारी (12) को मृत घोषित कर दिया. सोनाली सुरसंड थाना क्षेत्र के रघुनीपट्टी गांव निवासी उत्तम सिंह की पुत्री, जबकि भारती कुमारी शिवहर जिले के मोहारी गांव निवासी कृष्णनंदन सिंह की पुत्री थी. दोनों मौसेरी बहन थीं. नगर थाना पुलिस ने मृत बच्चियों के मामा धर्मेंद्र सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि उसकी बड़ी चाची की तबीयत खराब है.
इसकी सूचना मिलने पर उसकी दोनों बहनें रघुनीपट्टी की चुनचुन सिंह व मोहारी की संजू देवी अपने बच्चों के साथ हालचाल जानने सोमवार को सोनबरसा आयी थीं. मंगलवार सुबह दोनों बच्चियां गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव से सटे पूरब बाढ़ के पानी में नहाने चली गयीं. इस दौरान गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगीं. सोनाली व भारती को बचाने के प्रयास में एक अन्य बच्ची गांव के अच्छेलाल ठाकुर की आठ वर्षीय पुत्री फूल कुमारी भी डूबने लगी. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने फूल कुमारी समेत सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. गांव अधवारा समूह के जमुरा नदी के किनार में बसा है.
बथनाहा के सोनबरसा गांव की घटना
मरने वाली दोनों बच्चियां
हैं मौसेरी बहन
एक दिन पूर्व ही आयी
थीं ननिहाल

Next Article

Exit mobile version