रून्नीसैदपुर में 17 जुआरी पकड़े गये

कार्रवाई. पुलिस ने चलाया विशेष अभियान अलग-अलग जगहों पर की गयी छापेमारी देर रात तक जारी रहा अभियान रून्नीसैदपुर : स्थानीय पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को 17 जुआरियों को पकड़ा गया. विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर पुलिस द्वारा करीब दर्जन भर मोबाइल फोन, नगद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 3:31 AM

कार्रवाई. पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

अलग-अलग जगहों पर की गयी छापेमारी
देर रात तक जारी रहा अभियान
रून्नीसैदपुर : स्थानीय पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को 17 जुआरियों को पकड़ा गया.
विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर पुलिस द्वारा करीब दर्जन भर मोबाइल फोन, नगद 15 हजार, ताश व अन्य सामान जब्त किया गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिव नारायण राम के नेतृत्व में अवर निरीक्षक रतन कुमार यादव, विकास कुमार व राकेश गोसाईं द्वारा पुलिस बल के साथ छापामारी की गयी.
पकड़े गये जुआरियों में रून्नी गांव के जयलाल साह, राजेंद्र कपड़ी, रामदेव साह, पारस महतो, थुम्मा के मानजन महतो, रमेश कुमार, राजेंद्र दास, अशोक कुमार, शिव शंकर राम, हरेंद्र ठाकुर, शंकर ठाकुर, हरेकृष्ण साह, भवीछण दास, जगेश्वर दास, जोगिंदर मांझी, गाढ़ा धनुषी के देवेंद्र सहनी एवं दरभंगा के मब्बी के मोहन जांतावाला शामिल हैं. इन सबों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया. समाचार लिखे जाने तक जुआरियों के धर-पकड़ को अभियान जारी था.

Next Article

Exit mobile version