आक्रोश. अचानक शहर बंद कराने निकले थे छात्र, आक्रोश देख मची रही अफरातफरी
Advertisement
तिरंगा लिए छात्रों ने शहर को लिया कब्जे में
आक्रोश. अचानक शहर बंद कराने निकले थे छात्र, आक्रोश देख मची रही अफरातफरी सीतामढ़ी : नगर के रिंग बांध पीली कुटी मुहल्ले से सैकड़ों छात्रों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और नारेबाजी का शोर हर किसी को अचंभित कर रहा था. कुछ देर तक आम लोगों को इसका भान नहीं था कि गुस्से और नारेबाजी […]
सीतामढ़ी : नगर के रिंग बांध पीली कुटी मुहल्ले से सैकड़ों छात्रों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और नारेबाजी का शोर हर किसी को अचंभित कर रहा था. कुछ देर तक आम लोगों को इसका भान नहीं था कि गुस्से और नारेबाजी में डूबे छात्र शहर की ओर कूच भी करेंगे. सुबह के साढ़े नौ बजते-बजते जब इन छात्रों का कारवां शहर की ओर बढ़ा तो एकबारगी अफरातफरी के बीच तनाव का माहौल कायम होने लगा. पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ गुस्से की आग हर किसी के चेहरे पर स्पष्ट तौर पर दिख रहा था,
लिहाजा आम नागरिक भी छात्रों के सुर में सुर मिलाते हुए चलना शुरू कर दिये. तब तक शहर की अधिकांश दुकानें भी खुल चुकी थीं और रोड पर चहलकदमी के बीच भीड़ होने लगी थी. इसी बीच हाथों में बांस, डंडा और झंडा लिये छात्रों को देख दुकानदार सशंकित हो गये. नगर के बाइपास रोड, बसूश्री चौक, सिनेमा रोड, जानकी स्थान, लोहापट्टी, सोनापट्टी, सरावगी चौक,
गांधी चौक, महंत साह चौक, गुदरी रोड, मुख्य पथ, थाना रोड, अस्पताल रोड, किरण चौक, लखनदेई पुल, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, स्टेशन रोड, सुरसंड रोड समेत अन्य मुहल्लों में अचानक बंद को लेकर तनाव का माहौल बनने लगा. छात्रों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की करतूत क्षण भर में ही छात्रों के इस आक्रोश को ठंडा कर दिया.
समर्थन कर रहे लोगों को देशभक्ति का यह हिंसक तरीका व्यथित कर दिया, नतीजतन छात्रों के समूह के बीच से समर्थक साइड होने लगे. भीड़ में शामिल उपद्रवियों की सुरसंड रोड, मेहसौल चौक तथा स्टेशन रोड में दुकानदारों ने खबर ली. इनमें कई को मारपीट कर भगा दिया गया.
मेहसौल गुमती पर साइकिल सवार पर डंडा चटकाते एसपी व कोचिंग एवं लॉज संचालकों को फुटेज दिखाते एएसपी.
प्रशासन के निशाने पर कोचिंग
कथित तौर पर छात्रों को उकसा कर शहर में बवाल करवाने की गहरी साजिश की गयी थी. इसको लेकर शहर के कई कोचिंग संस्थान पुलिस और प्रशासन के निशाने पर है. जांच के दौरान अगर मामले में पुलिस को इन कोचिंग संस्थानों के संचालकों की संलिप्तता मिली तो इन पर कार्रवाई संभव है.
बवाल शांत होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में यह बात आयी है कि इन छात्रों को बेवजह के आंदोलन के लिए कोचिंग संस्थानों की ओर से उकसाया गया है. हालांकि इसका ठोस सुबूत अभी नहीं मिला है, लेकिन इस बात की पुष्टि हुई है कि छात्रों का जत्था कोचिंग संस्थान से ही निकला था.
सूझबूझ का िदया परिचय, टला बवाल
शहर में डीएम और एसपी का एक्शन चर्चा का विषय बना रहा. आम लोगों की ओर से यह बात सुनी गयी कि प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम में काफी सूझ-बूझ का परिचय दिखाया है. समय पर अगर कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. छात्रों के बवाल के बाद शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार सिंह के साथ नगर इंस्पेक्टर जग निवास सिंह, थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम, पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, दारोगा संजीत कुमार, सुमन कुमार मिश्रा, शंभु कुमार शहर में गश्त लगाते दिखे.
डीएम-एसपी ने युवाओं को खदेड़ा
करीब दो घंटा गुजरने के बाद छात्र जब विधि व्यवस्था को प्रभावित करने लगे तो पुलिस और प्रशासन को अपना एक्शन दिखाना पड़ा. डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस, एएसपी राजीव रंजन पुलिस बल के साथ पहुंच गये. उपद्रवियों पर जहां तहां खदेड़ खदेड़ कर लाठी चलाना शुरू किया. प्रशासन की उक्त फौरी कार्रवाई के बाद उपद्रवी भागने पर मजबूर हुए. डीएम और एसपी यहीं तक नहीं रूके बल्कि शहर में घूम कर दुकानों को भी खुलवाया. दोनों पदाधिकारियों ने आश्वास्त किया कि विधि व्यवस्था को प्रभावित करनेवाले तत्वों से पूरी सख्ती दिखायी जायेगी.
43 मिनट रेल ट्रैक जाम, आरक्षण केंद्र में भी तोड़फोड़
उपद्रवी यहीं तक नहीं रूके. सीतामढ़ी रेलवे जंकशन पर जम कर उपद्रव किया. जबरन मेहसौल गुमटी के बैरियर को गिरा कर जाम कर दिया. करीब 43 मिनट तक रेलवे ट्रैक जाम किया गया. इस बीच आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम, रेल थानाध्यक्ष शशिकपूर पुलिस बल के साथ पहुंच कर जाम कर रहे लोगों से अनुनय विनय करते रहे लेकिन समझने को तैयार नहीं थे. मेहसौल चौक से स्टेशन की ओर बढ़ रहे छात्रों को मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने भी रोकने का प्रयास किया. इस बीच स्टेशन पर भागमभाग मचा रहा. उपद्रवी तत्वों ने आरक्षण केंद्र में घुस कर तोड़फोड किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement