तैयारी. समाहरणालय में शांति समिति की बैठक में बोले डीएम व एसपी

प्रशासनिक कार्रवाई की जनप्रतिनिधियों ने की प्रशंसा डुमरा : दशहरा मुहर्रम पर्व को लेकर समाहरणालय में शनिवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन ने की. इस दौरान उन्होंने उक्त दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण व भाईचारा के माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी से सभी को अवगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 3:45 AM

प्रशासनिक कार्रवाई की जनप्रतिनिधियों ने की प्रशंसा

डुमरा : दशहरा मुहर्रम पर्व को लेकर समाहरणालय में शनिवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता डीएम राजीव रौशन ने की.
इस दौरान उन्होंने उक्त दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण व भाईचारा के माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी से सभी को अवगत कराया. उन्होंने समाज के प्रबुद्ध व आमलोगों के भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिले में सद्भाव कायम है. इस मौके पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने गत 22 सितंबर को प्रशासन द्वारा उठाये गये कदम की प्रशंसा की. बैठक में डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि सामाजिक वातावरण को दूषित करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. किसी तरह का उपद्रव उत्पन्न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
मशाल जुलूस निकाल कर देंगे भाईचारा का संदेश: सदस्यों ने मेहसौल चौक पर कड़ी निगरानी रखने व बेला, नानपुर, सुरसंड बैरगनिया व मेजरगंज में खुफिया तंत्र को मजबूत करने का सुझाव दिया. कहा कि स्थानीय थाना पुलिस को भी शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है. सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों को संयुक्त बैठक कर प्रेस के माध्यम से आपसी भाईचारा के बीच त्योहार मनाने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का प्रस्ताव रखा गया.
वहीं संध्या में मशाल जुलूस के माध्यम से एकजुटता का संदेश देने का निर्णय लिया गया. इसी तरह डुमरा-सीतामढ़ी पथ, पुनौरा रोड, बरियारपुर-मोहनपुर पथ, कटौझा-चंदौली घाट पथ को त्योहार के दौरान मरम्मत कराने व प्रतिमा गुजरने वाली पथों की मरम्मति कराने का सुझाव दिया. सदस्यों ने शहर के लॉज का निबंधन कराने व उसका स्वामित्व व रहने वाले लोगों का विस्तृत विवरण संग्रहित कर समय-समय पर निरीक्षण करने की बात कही. इसके अलावे शांति समिति को लेकर वार्ड स्तर तक कमेटी गठित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया.
पूजा व ताजिया समिति होंगे सम्मानित: सभी थाना क्षेत्र में कानून का पालन करते हुए अनुशासित स सद्भावपूर्ण तरीके से पूजा व विसर्जन संपन्न कराने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ पूजा समिति व मुहर्रम संपन्न कराने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन ताजिया समिति को जिला स्थापना दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी अर्ब्दुरहमान, एसी हरिशंकर राम, एएसपी डी अमरकेश, राजीव रंजन, एसडीओ संजय कृष्ण, कांग्रेस व राजद जिलाध्यक्ष क्रमश: विमल शुक्ला, शफीक खां के अलावा, नरेंद्र प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, प्रो उमेश चंद्र झा, लक्ष्मी यादव, जयप्रकाश राय व रीतेश रमण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
दुकानों में तोड़फोड़ की निंदा: सीतामढ़ी . भाकपा माले ने विगत दिन शहर में पाकिस्तान के विरोध पर छात्रों के उपद्रव और दुकानों में तोड़फोड़ की निंदा की है. जांच टीम में नंदकिशोर यादव, सुनील कुमार यादव, मो सोता, वरुण कुमार शामिल थे.
उपद्रवियों पर सख्त हो कार्रवाई: सीतामढ़ी . जिला कौमी एकता कमेटी के महासचिव जुबैर आलम ने जिला प्रशासन से शहर में बंदी के नाम पर उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व गलत अफवाह फैला कर अशांति उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version