बच्चों को उकसा कर शहर को अशांत करने की रची थी साजिश

सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक स्थित भाकपा कार्यालय में रविवार को महागठबंधन के तीनों दलों के अलावा भाकपा नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. नेताओं ने कहा, गत 22 सितंबर को शहर में कुछ कोचिंग संस्थानों के नाबालिग बच्चों को उकसा कर शहर को अशांत करने की साजिश की महागठबंधन व भाकपा तीब्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 4:49 AM

सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक स्थित भाकपा कार्यालय में रविवार को महागठबंधन के तीनों दलों के अलावा भाकपा नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. नेताओं ने कहा, गत 22 सितंबर को शहर में कुछ कोचिंग संस्थानों के नाबालिग बच्चों को उकसा कर शहर को अशांत करने की साजिश की महागठबंधन व भाकपा तीब्र भर्तत्सना करती है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई से शहर को अमन-चैन दिलाने के लिए धन्यवाद देती है. नेताओं ने छात्रों को उकसाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को सूचना दिये बगैर किसी भी तरह की बंदी या जुलूस न्यायसंगत नहीं है.

नेताओं ने आने वाले पर्व दशहरा व मोहर्रम को शांति व सौहार्द पूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के अफवाह में न आयें व समाज में आपसी भाईचारा व सद्भाव को बनाये रखें. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो शफिक खां, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला, सीपीआई सचिव जय प्रकाश राय,

सीपीएम नेता राम पदार्थ मिश्रा, जदयू नेता रमेश कुमार, शिवहर कांग्रेस अध्यक्ष मो असद, राजद प्रदेश सचिव सन्नी श्रीवास्तव, सपा नेता विनोद कुमार साहू, परवेज आलम अंसारी, सीताराम झा, अंजारूल हक तौहीद, सुरेंद्र प्रसाद यादव, शम्स शाहनवाज, अफजल राणा, सीपीआई नेता रामबाबू सिंह, मो ग्यासुद्दीन, वीरेंद्र कुशवाहा व बबलू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version