हत्या कर अधेड़ का शव नाले में फेंका
परिहार : थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा-लालबंदी पथ में भवानीपुर मोड़ के समीप नाले से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान परवाहा खाप टोला के हरिनारायण राय के रूप में की गयी है. शरीर पर तेजाब फेंका पाया गया. चोट के भी निशान पाये गये हैं. रविवार की सुबह भैंस चराने […]
परिहार : थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा-लालबंदी पथ में भवानीपुर मोड़ के समीप नाले से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान परवाहा खाप टोला के हरिनारायण राय के रूप में की गयी है. शरीर पर तेजाब फेंका पाया गया. चोट के भी निशान पाये गये हैं. रविवार की सुबह भैंस चराने गये बच्चों की नजर शव पर पड़ी. सूचना मिलते ही वहां ग्रामीण जुट गये. मृतक का शव उल्टा होने के कारण ग्रामीण उसे नहीं पहचान पा रहे थे. शर्ट देख पुत्री ने मृतक की पहचान कर ली.
वहां से पुत्री बेसुध होकर घर लौटी व परिवार के सदस्यों को जानकारी दी. बताया गया है कि शनिवार को दिन में ही हरिनारायण राय घर से निकले थे और शाम तक घर नहीं पहुंच पाये थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही पता चल पायेगा कि हत्या कैसे की गयी. बता दें कि हरिनारायण राय दो भाई थे. बड़े भाई कारी राय की परवाहा चौक पर दुकान थी. करीब 10 वर्ष पूर्व अपराधियों ने दुकान पर सोये अवस्था में कारी राय की गोली मार कर हत्या कर दी थी.