आज की उर्दू का अनुवाद हो
सीतामढ़ी : परिहार के पूर्व जिला पार्षद प्रो मो गौहर सिद्दीकी व मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से उर्दू भाषा की एक नई तकनीक के एजाद कर केवाला में वर्षों पूर्व लिखी उर्दू दस्तावेज को आज की उर्दू में अनुवाद करने की […]
सीतामढ़ी : परिहार के पूर्व जिला पार्षद प्रो मो गौहर सिद्दीकी व मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से उर्दू भाषा की एक नई तकनीक के एजाद कर केवाला में वर्षों पूर्व लिखी उर्दू दस्तावेज को आज की उर्दू में अनुवाद करने की मांग की है. दोनों नेताओं ने कहा है कि वर्षों पूर्व जमीन इत्यादि की रजिस्ट्री में उर्दू के साइस्ता हरूफ लिखे जाते थे. साइस्ता अक्षर के लिखे हुए दस्तावेज को पढ़ने-पढ़ाने के लिए लोग दर-बदर खाक छान रहे है.