लाइसेंस के लिए 30 तक आवेदन दें
परसौनी में सोमवार को थाना परिसर में बैठक करते एसडीओ व अन्य. परसौनी : दुर्गा पूजा व ताजिया पर्व को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर एसडीओ के अलावा विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान व डीएसपी डीअमरकेश ने दोनों समुदाय से भाईचारे के […]
परसौनी में सोमवार को थाना परिसर में बैठक करते एसडीओ व अन्य.
परसौनी : दुर्गा पूजा व ताजिया पर्व को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर एसडीओ के अलावा विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान व डीएसपी डीअमरकेश ने दोनों समुदाय से भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील की.
निर्धारित रूट से ही प्रतिमा विसर्जन व ताजिया ले जाने की हिदायत दी गयी. प्रशासन द्वारा बताया गया कि डीजे पर प्रतिबंध है. सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जायेगा. पूजा समिति व ताजिया समिति के अध्यक्षों को लाइसेंस के लिए 30 सितंबर तक थाना में आवेदन देने को कहा गया. जुलूस में घातक हथियार लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया. डीएसपी ने थानाध्यक्षों को चौक-चौराहों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति व गश्ती में तेजी लाने को कहा. इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह, बीडीओ केके सिंह, सीओ अजय कुमार ठाकुर, कांग्रेस नेता ताहिर अनीश खां, पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव, मुखिया कमलेश कुमार, सुनील कुमार, दिनेश प्रसाद यादव नूरजहां खातून, पूर्व मुखिया ज्योति नारायण पांडेय, उमेश कुशवाहा व रामबाबू पटेल समेत अन्य मौजूद थे.
बाजपट्टी : स्थानीय सामुदायिक भवन में शांति समिति की संपन्न बैठक में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित तिथि को कर लेने को कहा गया. निर्धारित रूट से ही प्रतिमा व ताजिया जुलूस ले जाने को कहा गया. बैठक में बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ शशिरंजन यादव, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सदस्य चंद्रदेव प्रसाद, ताराकांत झा, कमाल अहमद, असीरूद्दीन, डीजे संचालक कई पूजा व ताजिया समिति के अध्यक्ष मौजूद थे.