मेजरगंज : थाना में सीओ अमरनाथ चौधरी व थानाध्यक्ष सैफ अहमद खां की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने दोनों समुदाय से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पूजा स्थलों पर चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं विभिन्न स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. मौके पर पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह, उपप्रमुख मनोज कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, मुखिया देवेंद्र पासवान, रूद्रेश कुमार सिंह व मो इस्लाम समेत अन्य ने भी विचार रखे़