अधिक पानी से किसानों में खुशी व गम का माहौल

चोरौत : हाल में हुई बारिस से धान की फसलें लहलहाने लगी है. मायूस किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. बारिस के चलते सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गयी है. इधर सुरसंड के रातो नदी का पानी प्रखंड की परिगामा, भंटावारी, चोरौत उत्तरी व पूर्वी पंचायतों के सैकड़ों एकड़ में फैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:32 AM

चोरौत : हाल में हुई बारिस से धान की फसलें लहलहाने लगी है. मायूस किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. बारिस के चलते सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गयी है. इधर सुरसंड के रातो नदी का पानी प्रखंड की परिगामा, भंटावारी, चोरौत उत्तरी व पूर्वी पंचायतों के सैकड़ों एकड़ में फैल गया है. कुछ खेतों में अधिक पानी हो जाने के कारण धान की फसल बरबाद होने के कगार पर है.

किसान राजकुमार महतो, अरविंद कुमार व रामप्रसाद दास ने बताया कि पिछले माह बारिस नही होने के कारण पटवन कर धान की रोपनी किये थे. बारिस शुरू होने पर खुशी हुई थी, पर अधिक पानी से धान बरबाद होने लगा है. इधर, बारिस से पूर्व चोरौत पूर्वी पंचायत के हरिहरपुर से अमनुपर तक धौंस नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत कराने के लिए प्रशासन को सूचना दी गयी थी. सीओ की रिपोर्ट पर डीडीसी ए रहमान ने तटबंध का जायजा भी लिया था. हालांकि मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version