49 बोतल शराब बरामद तीन को किया गिरफ्तार

बैरगनिया, सुप्पी व सुरसंड में पुलिस की कार्रवाई शराबबंदी की सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा धंधा अब तक हजारों लीटर शराब जब्त कर चुकी है पुलिस सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने सोमवार की देर शाम अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया है. इस दौरान महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:38 AM

बैरगनिया, सुप्पी व सुरसंड में पुलिस की कार्रवाई

शराबबंदी की सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा धंधा
अब तक हजारों लीटर शराब जब्त कर चुकी है पुलिस
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने सोमवार की देर शाम अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया है. इस दौरान महिला समेत तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की उक्त कार्रवाई बैरगनिया, सुप्पी और सुरसंड थाना क्षेत्र में हुई है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब का धंधा रूक नहीं रहा है. आये दिन धंधेबाज पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं और अब तक हजारों लीटर शराब जब्त किया जा चुका है.
बैरगनिया : स्थानीय थाने की पुलिस ने ब्लॉक कार्यालय के समीप गश्ती के दौरान छह बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया मो फरमान नंदवारा गांव का रहनेवाला है. वह नेपाल के गौर से शराब पीकर लौट रहा था. मेडिकल जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सुप्पी : सहायक थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान बागमती नदी के अख्ता घाट से 30 बोतल नेपाली सौंफी बरामद किया है.
इस मामले में कारोबारी रामचंद्र सहनी के पुत्र दिनेश सहनी को गिरफ्तार किया है. वह शिवहर जिले के पुरनहिया थाना अंतर्गत पिपराही पुनर्वास का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सुरसंड : भिट्ठा ओपी की पुलिस ने कोरियाही गांव के हनुमान मंदिर के पास से 13 बोतल नेपाली सौंफी के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्यारी देवी सिंगियाही गांव निवासी जयलाल राम की पत्नी है. ओपी प्रभारी मिहिर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला चौकीदार की मदद से उसे पकड़ा गया है. वह झोला में उक्त शराब रख कर लौट रही थी. प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version