बारिश में टूटी सड़क बन जाती है जानलेवा
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित विश्वनाथपुर चौक से जेल रोड होते आरडब्यूडी की एक सड़क भीसा हॉल्ट को पार करते हुए एनएच 104 से मिलती है. यह सड़क काफी चौड़ी नहीं है. इसी सड़क में आगे बढ़ने पर निखिल श्याम डीएवी स्कूल है. अहले सुबह से ही इस सड़क पर खास कर स्कूली बसें, […]
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित विश्वनाथपुर चौक से जेल रोड होते आरडब्यूडी की एक सड़क भीसा हॉल्ट को पार करते हुए एनएच 104 से मिलती है. यह सड़क काफी चौड़ी नहीं है.
इसी सड़क में आगे बढ़ने पर निखिल श्याम डीएवी स्कूल है. अहले सुबह से ही इस सड़क पर खास कर स्कूली बसें, छोटी चार पहिया वाहन व बाइकों की दौड़ शुरू हो जाती है. यह सड़क काफी पुरानी है, पर इसकी मरम्मत समय-समय पर नहीं होती है. कई स्थानों पर यह सड़क खतरनाक बन गयी है.
दु:खद यह है कि जिले के अधिकांश वरीय अधिकारियों के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं, दर्जनों अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते हैँ, पर यह सड़क खतरनाक बना हुआ है और इसकी मरम्मत भी नहीं हो रही है. डीएवी स्कूल के समीप सड़क पर बने गड्ढे जानलेवा बनी हुई है. सुबह में बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए तेजी से छोटी चार पहिया वाहन या बाइक चलाने वाले अभिभावक किसी दिन बड़े हादसे का शिकार बन सकते हैं. सोमवार की सुबह इस खतरनाक रास्ते से गुजर रहे एक स्थानीय ने एक बाइक सवार को कहा. जरा संभल के, यह रास्ता काफी खतरनाक बनी हुई है. इस रास्ते में अक्सर जाम का नजारा देखने को मिलता है.
खासकर सुबह व दोपहर स्कूल से छुट्टी के समय जब बारी-बारी से स्कूली की सभी बसें निकलने लगती है तो भीसा चौक से महावीर चौक तक घंटों जाम लग जाता है. स्कूली बच्चों के साथ हीं आम पब्लिक इस रास्ते में फंसे रहते हैं. न कोई ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है और न ही कोई दूसरा रास्ता है कि लोग उधर से निकल जायें.
भीसा चौक निवासी नवीन ठाकुर, अच्छे लाल राय ने बताया िक कभी स्थिति असामान्य हो जाने पर डुमरा पुलिस मौके पर पहुंच जाम से लोगों को निजात दिलाते हैं. जाम लगने का मुख्य कारण यह भी है कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक बड़ी वाहनों को शहर में जाने से रोक दिया गया है. इसके चलते मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाली अधिकांश बड़ी वाहने इसी रास्ते से सोनबरसा, पुपरी, सुरसंड, परिहार, बेला व शहर के लिए जाती है.
आला अधिकारी भी गुजरते हैं इसी रास्ते से सुधि नहीं
कर चुके हैं सांसद से आग्रह
डीएवी स्कूल के प्राचार्य डा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व उन्होंने स्थानीय सांसद रामकुमार शर्मा से सड़क निर्माण का आग्रह किया था. उन्होंने आरडब्लूडी पथ से स्कूल तक जाने वाली एप्रोच रोड को अपने फंड से बनाने का भरोसा दिया था. आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों से उनकी बात नहीं हो सकी है.
इधर, आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक पदाधिकारी के मोबाइल नंबर- 8986915421 पर कॉल करने पर लगातार घंटी होती रही पर साहब कॉल रिसीव नहीं कर सके ताकि समस्या के समाधान के बारे में जानकारी ली जा सके.