पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे विद्रोही पहली पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी : जिले भर के मीडियाकर्मियों ने गुरुवार को पूर्व पत्रकार अजय विद्रोही की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. नगर के प्रेस क्लब में अध्यक्ष अमिताभ कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित मीडियाकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्व विद्रोही के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर अपनी-अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 3:13 AM

सीतामढ़ी : जिले भर के मीडियाकर्मियों ने गुरुवार को पूर्व पत्रकार अजय विद्रोही की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. नगर के प्रेस क्लब में अध्यक्ष अमिताभ कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

उपस्थित मीडियाकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्व विद्रोही के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी. प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कुमार ने स्व विद्रोही के पत्रकारिता जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि वह पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे. उन्होंने अपने जीवन काल में साहसिक पत्रकारिता की थी.
रचनात्मक व सामाजिक कार्यों में भी उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर क्लब के सचिव केशव आनंद, फणींद्र कुमार झा,अमरेंद्र कुमार, रौशन कुमार, सर्वधीर मिश्रा, कुमार आशुतोष, त्रिपुरारी शरण, राकेश राज, नीरज कुमार, पंचदेव कुमार, रेडक्रॉस के सचिव नीरज कुमार गोयनका, राजेश कुमार सुंदरका समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
बैरगनिया . स्थानीय प्रेस क्लब में दिवंगत पत्रकार अजय विद्रोही की पुण्यतिथि पर पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी .कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार विश्वनाथ चौधरी ने की.
मौके पर राजकपूर, श्रीकृष्ण झा, मनोज प्रेरणा, भाई ओमप्रकाश, मदन सर्राफ, ओमप्रकाश सुमन, देवेंद्र सिन्हा, विनोद कुमार व सुनील श्रीवास्तव समेत दर्जनों बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version