मालवाहक वाहनों का पार्किंग स्थल निर्धारित मामला नो इंट्री अवधि का
सीतामढ़ी : प्रशासन के स्तर से सुबह सात बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक शहर में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. सात ही नो इंट्री अवधि में ऐसे वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी शहर की ओर आने वाली […]
सीतामढ़ी : प्रशासन के स्तर से सुबह सात बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक शहर में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. सात ही नो इंट्री अवधि में ऐसे वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी शहर की ओर आने वाली मालवाहक वाहनों के लिए एनएच-77 पर निर्माणाधिन आरओबी के बीच पार्किंग स्थल तय किया गया है. इसके लिए विश्वनाथपुर चौक से पूरब जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक का डायवर्सन किया जायेगा. सोनबरसा जानेवाली गाड़िया विश्वनाथपुर से जेल रोड व भीसा होते हुए जायेंगी.
इस रूट में भी पार्किंग
शिवहर-बेलसंड की ओर से आने वाली मालवाहक वाहनों के लिए पुनौरा ओपी के पहले तो रीगा की ओर से आने वाली वाहनों के लिए सिद्धिविनायक होटल के पास रीगा की ओर पुल से पहले पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है. सोनबरसा व सुरसंड की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए मोहनपुर चौक पर सोनबरसा की ओर जाने वाली सड़क में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है.
सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने गत दिन यातायात समस्या के निराकरण को लेकर हुई बैठक के बाद उक्त आशय का पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि मधुबनी-पुपरी की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए पार्किंग स्थल एनएच-77 पर किया जायेगा, क्योंकि वर्तमान में एनएच-77 के इस भाग पर वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है.