तालिमी मरकज की नयी कमेटी का गठन
सीतामढ़ी : जिला तालिमी मरकज संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को नगर के गांधी मैदान स्थित ललित आश्रम में सगीर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी के वर्तमान जिलाध्यक्ष नेहाल खान को पद से हटाते हुए नयी जिला कमेटी का चुनाव कराया गया. नयी कमेटी में सगीर अंसारी को जिलाध्यक्ष, […]
सीतामढ़ी : जिला तालिमी मरकज संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को नगर के गांधी मैदान स्थित ललित आश्रम में सगीर अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी के वर्तमान जिलाध्यक्ष नेहाल खान को पद से हटाते हुए नयी जिला कमेटी का चुनाव कराया गया. नयी कमेटी में सगीर अंसारी को जिलाध्यक्ष, मो मोसीम को उपाध्यक्ष, मो अनवर आलम को सचिव, नेक मोहम्मद अंसारी को महासचिव, मो माजिद अली को मीडिया प्रभारी, शाहिद अली अंसारी को सलाहकार एवं अबुलैश कुरैशी को प्रवक्ता चुना गया है. मौके पर मो यासीन, मो अफरोज, मो जुनैद, मो सलाउद्दीन, अली हुसैन, खुर्शीद राइन के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.