चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…
सीतामढ़ी : जिले में शारदीय नवरात्रा पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूजा स्थल से जितनी दूरी तक लाईट लगाया गया हैं, उससे कहीं अधिक दूरी तक दर्जनों लाउस्पीकर लगाये गये है. यानी आप जिधर से भी गुजरे मां की मधुर गीत ‘जय माता दी.., चलो बुलावा आया है, […]
सीतामढ़ी : जिले में शारदीय नवरात्रा पूजा धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूजा स्थल से जितनी दूरी तक लाईट लगाया गया हैं, उससे कहीं अधिक दूरी तक दर्जनों लाउस्पीकर लगाये गये है. यानी आप जिधर से भी गुजरे मां की मधुर गीत ‘जय माता दी.., चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…
‘ सुन आनंदित हो जाएंगे. ‘मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नहीं, मां का दिल…’ जैसे भक्ति की गीतों को हर व्यक्ति में एक नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है. मां के प्रति श्रद्धा-भक्ति और भी गहरा हो जाता है. इतना ही नहीं, खास कर ग्रामीण इलाके में पूजा स्थलों पर अधिकांश भोजपुरी गीत ‘निमिया के डाल मईया, डालेली आसनमा कि झूमी-झूमी न…’ आदि गीतों को का भी पसंद किया जा रहा है. इस तरह शहर से लेकर गांव तक मां के गीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.