श्रीराम बजाज में मिल रहा शॉपिंग फेस्टिवल का विशेष लाभ
सीतामढ़ी : प्रभात खबर की शॉपिंग फेस्टिवल के तहत शहर के गिने-चुने प्रतिष्ठानों में शामिल श्री राम बजाज, एमके होंडा, पूजा बैट्री, राज टच, गंगा बैट्री, देव कंप्यूटर व बिरियानी महल आदि प्रतिष्ठानों में इन दिनों खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि उक्त प्रतिष्ठानों में दशहरा, दिवाली व छठ पर्व को […]
सीतामढ़ी : प्रभात खबर की शॉपिंग फेस्टिवल के तहत शहर के गिने-चुने प्रतिष्ठानों में शामिल श्री राम बजाज, एमके होंडा, पूजा बैट्री, राज टच, गंगा बैट्री, देव कंप्यूटर व बिरियानी महल आदि प्रतिष्ठानों में इन दिनों खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि उक्त प्रतिष्ठानों में दशहरा, दिवाली व छठ पर्व को लेकर नये-नये स्कीम के तहत ग्राहकों को विशेष सुविधा भी दिया जा रहा है. वहीं प्रभात खबर की ओर से शॉपिंग फेस्टिवल की ओर से मिलने वाले उपहार को लेकर ग्राहकों व प्रतिष्ठान प्रबंधकों में काफी खुशी देखी जा रही है.
छूट के साथ ही आकर्षक उपहार की सुविधा
‘वी’ विक्रांत की बिक्री बढ़ी
शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल डुमरा रोड, नहर चौक स्थित श्रीराम बजाज में मंगलवार को ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी. इस संबंध में प्रोपराइटर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि दशहरा, दीवाली व छठ के अवसर पर बजाज फाइनेंस के तहत महालोन मेला में न्यूनतम डाउन पेमेंट 12 हजार पर हाथों-हाथ गाड़ी दी जा रही है. शॉपिंग फेस्टिवल को ले ‘वी’ विक्रांत बाइक की बिक्री काफी बढ़ गयी है. कहा, 150 सीसी में विक्रांत ही ऐसी गाड़ी है, जिसका माइलेज 70 किमी प्रति लीटर है. वैसे कंपनी की न्यू एवेंजर 150 सीसी, डिस्कवर 125, प्लेटिना 100, पल्सर 150 व 180 सीसी, सीटी-100 आदि गाड़ियों की माइलेज क्रमश: 55, 75, 100, 55, 50 व 110 किमी प्रति लीटर है. उक्त त्योहारों के अवसर पर कई गाड़ियों पर 0 प्रतिशत ब्याज दर व निश्चित आकर्षक उपहार के साथ ग्राहकों को बाइक उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर रामलोचन गुप्ता, मेधु कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार व मनोहर झा समेत दर्जनों ग्राहक व कर्मी मौजूद थे.