शिक्षक राव वीरेंद्र ने डीएम को दिया आवेदन
Advertisement
निर्मल पंचायत घोषित हो मानिकपुर मुसहरनिया
शिक्षक राव वीरेंद्र ने डीएम को दिया आवेदन मुसहरनिया से परिहार जानेवाले पथ में फैली गंदगी सीतामढ़ी : जिले के परिहार प्रखंड के मानिकपुर मुसहरनिया पंचायत को निर्मल पंचायत घोषित करने की मांग उठ रही है. इस संबंध में शिक्षक राव वीरेंद्र ने मंगलवार को निर्मल पंचायत घोषित करने के लिए डीएम को आवेदन दिया […]
मुसहरनिया से परिहार जानेवाले पथ में फैली गंदगी
सीतामढ़ी : जिले के परिहार प्रखंड के मानिकपुर मुसहरनिया पंचायत को निर्मल पंचायत घोषित करने की मांग उठ रही है. इस संबंध में शिक्षक राव वीरेंद्र ने मंगलवार को निर्मल पंचायत घोषित करने के लिए डीएम को आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा है कि उक्त पंचायत सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा है. गरीबी एवं अशिक्षा के कारण इस पंचायत में 95 फीसदी लोगों के पास शौच करने के लिए शौचालय नहीं है, फलत: मुसहरनिया गांव से परिहार जानेवाली मुख्य सड़क के दोनों किनारे लोग शौच करके गंदगी फैलाते हैं. इससे गाड़ी एवं पैदल चलना मुश्किल एवं दूभर हो गया है.
गंदगी के चलते ग्रामीण विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं. अभी जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान शौच से मुक्त जिला एवं निर्मलता की काफी प्रशंसा की जा रही है. इस कड़ी में मानिकपुर मुसहरनिया को भी शामिल करने की मांग की गयी है. प्रशासनिक स्तर पर निर्मल पंचायत घोषित करने की कार्रवाई से यहां के निवासियों को गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement