सीने पर कलश रख साधना करते विश्वनाथ महतो .
सीतामढ़ी : शहर से सटे भूपभैरो कांटा चौक पर मां दुर्गापूजा समिति के बैनर तले वर्ष 2005 से ही मां दुर्गा की पूजा होते आ रही है. पूजा स्थल के समी प भूपभैरो गोट के विश्वनाथ महतो सीना पर कलश रख कर मां की भक्ति में लीन हैं. श्री महतो द्वारा पहली बार इतनी कठिन […]
सीतामढ़ी : शहर से सटे भूपभैरो कांटा चौक पर मां दुर्गापूजा समिति के बैनर तले वर्ष 2005 से ही मां दुर्गा की पूजा होते आ रही है.
पूजा स्थल के समी प भूपभैरो गोट के विश्वनाथ महतो सीना पर कलश रख कर मां की भक्ति में लीन हैं. श्री महतो द्वारा पहली बार इतनी कठिन साधना की जा रही है. उनकी साधना को देखने के लिए सुबह-शाम बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे पहुंच रहे हैं. साधना के चौथे दिन बुधवार को डॉ सुमन राज श्री महतो की चेकअप करने पहुंचे थे. वर्ष 2006 से पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि पूजा का बजट करीब डेढ़ लाख का है.
षष्ठी से नवमी तक के प्रसाद की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग कराने वालों में क्रमश: भीसा के देवेंद्र कुमार, लपटी के मोहन सिंह, भैरो कोठी के श्यामबाबू गिरि व रामचंद्र गिरि शामिल है. षष्ठी को कलश शोभायात्रा है, जिसमें 501 कुंवारी कन्याएं शामिल होंगी. पूजा समिति के सचिव धर्मेंद्र कुमार हैं. पूजा की हर तरह की तैयारी में रामबाबू सिंह पूरा सहयोग करते रहे हैं.