सुप्पी में 800 लीटर शराब जब्त छह गिरफ्तार
कारोबारियों की एक टाटा सूमो व दो बाइक बरामद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई सीतामढ़ी/सुप्पी : स्थानीय पुलिस को शराब के एक बड़े खेप को पकड़ने में सफलता मिली है. छोटे-छोटे कारोबारियों के हाथों में शराब का खेप जाने से पहले ही पुलिस को सूचना मिल गयी और शराब माफियाओं के […]
कारोबारियों की एक टाटा सूमो व दो बाइक बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
सीतामढ़ी/सुप्पी : स्थानीय पुलिस को शराब के एक बड़े खेप को पकड़ने में सफलता मिली है. छोटे-छोटे कारोबारियों के हाथों में शराब का खेप जाने से पहले ही पुलिस को सूचना मिल गयी और शराब माफियाओं के मनसूबे पर पानी फिर गया.
यह पहली बार है कि स्थानीय पुलिस को एक बार में 800 लीटर शराब जब्त करने में सफलता मिली है. शराब को नेपाल से एक टाटा सूमो से लाया जा रहा था. इसी बीच, पुलिस को सूचना मिली. तब तक शराब लदा सूमो प्रखंड क्षेत्र की सीमा पार कर रीगा प्रखंड की सीमा में प्रवेश कर गया था. पुलिस ने सूमो का पीछा किया. तब तक कारोबारियों को इसका आभास भी नहीं हुआ था कि उनके पीछे पुलिस पड़ गयी है. रीगा के पहले ही पुलिस ने शराब लदा सूमो को जब्त कर लिया. इसके साथ ही छह कारोबारी गिरफ्तार किये गये. उनके पास से दो बाइक भी जब्त की गयी. यह कार्रवाई सोमवार की रात की गयी थी.
नहीं रुक रही शराब की तस्करी
शाम में प्रभारी उत्पाद अधीक्षक निरंजन प्रसाद भी पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर डीएम राजीव रौशन द्वारा उत्पाद अधीक्षक को थाना पर भेजा गया था. उनकी मौजूदगी में कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी व अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की गयी. मंगलवार की शाम में पुलिस द्वारा जब्त शराब व पकड़े गये लोगों के बारे में खुलासा किया गया. गिरफ्तार किये गये कारोबारियों में नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव के नागा साह, रीगा के राजकिशोर पासवान, मोहम्मद मंजूर शाह, राजेश राउत, अमरनाथ साह व बैरगनिया के रमाशंकर महतो शामिल हैं. सबों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की है.