पट खुला, मां भवानी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
दुर्गापूजा. शहर से लेकर गांवों तक मां की पूजा-अर्चना में डूबे लोग, पूजा पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़ सीतामढ़ी : शारदीय नवरात्र के सप्तमी के मौके पर शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की कालरात्री रूप की पूजा एवं आराधना की गयी. पूजा पंडालों में दिन की आरती में भी बड़ी संख्या […]
दुर्गापूजा. शहर से लेकर गांवों तक मां की पूजा-अर्चना में डूबे लोग, पूजा पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़
सीतामढ़ी : शारदीय नवरात्र के सप्तमी के मौके पर शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की कालरात्री रूप की पूजा एवं आराधना की गयी. पूजा पंडालों में दिन की आरती में भी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. शाम को मां के दर्शन को पट खुलना था, इसलिए सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी थी. खासकर महिलाओं व बच्चों में काफी उत्सुकता देखी गयी. शाम को मां के दरबार का पट खुलते ही पूजा पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे शहर में जाम जैसा नजारा दिखने लगा. यह सिलसिला देर रात तक चली.
वाहनों के परिचालन पर लगा विराम: भीड़ के कारण शहर के अंदर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह विराम सा लग गया. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से भी शहर के अंदर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्याओं का सामना नहीं करनी पड़े. पूरा शहर मां की वंदना व स्तुति से गुंजायमान हो रहा है. हर कोई मां की भक्ति में डूबा हुआ है.
रंग-बिरंगी रोशनियों से शहर नहाया: रंग-बिरंगी रोशनियों से शहर को नहला दिया गया है. कदम-कदम पर मिथिला पेंटिंग व अन्य प्रकार के डिजाइन वाले गेट श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है. शहर में बनाये गये एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडालों व मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए बच्चों से लेकर हर उम्र वर्ग की महिला व पुरुषों का जनसैलाब सा सड़क पर उमड़ पड़ा.
चप्पे-चप्पे पर थी तैनाती: विधि-व्यवस्था को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. जिला के वरीय से लेकर सभी तरह के पदाधिकारी दुर्गापूजा को सद्भाव पूर्वक संपन्न कराने में मुस्तैदी दिखा रहे हैं.
खास आकर्षण : पूजा समिति के पदाधिकारी व वार्ड पार्षद युगल किशोर प्रसाद ने बताया कि इस पूजा समिति का खास आकर्षण का केंद्र सप्तमी से लेकर नवमी तक शाम को होने वाला महाआरती रहता है. महाआरती में जिले व पड़ोसी देश नेपाल के हजारों महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल होते हैं.
प्रतिमाओं को दिया गया है भारतमाता का रूप : रीगा रोड में मां जगतारिणी पूजा समिति द्वारा मिथिला रूप में मां की प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. लालजी टेंट हाउस द्वारा मनमोहक पंडाल का निर्माण किया गया है. सभी प्रतिमाओं को भारतमाता का रूप दिया गया है.
वायुयान जैसा पंडाल देखने को उमड़ रही भीड़ : पुनौरा मध्य विद्यालय परिसर में वायुयान की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है, जो शहर में खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सोनापट्टी में श्री दुर्गापूजा समिति द्वारा भी बेहद आकर्षक पंडाल व प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया है. मिरचाईपट्टी में ही आदर्श पूजा समिति का पूजा पंडाल मिंटू टेंट हाउस द्वारा आकर्षक तरीके से निर्माण किया गया है.
मां काली का भव्य प्रतिमा खास
शहर स्थित बड़ी बाजार के काली पूजा समिति द्वारा हर वर्ष मां काली की भव्य प्रतिमाओं का निर्माण कराया जाता है. इस वर्ष भी पूजा समिति की ओर से मां काली की विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया गया है.
महंतसाह चौक पर बना है एलोरा मंदिर जैसा पंडाल : महंतसाह चौक पर विनोद पूजा समिति के पूजा पंडाल की भी शहर में काफी चरचा है. पूजा समिति की ओर से इस बार एलोरा के मंदिर की तर्ज पर दिनेश टेंट हाउस के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. पंडाल में मां के वैष्णवी रूप की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
डुमरा : जिला मुख्यालय स्थित सिमरा, बड़ी बाजार, कैलाशपुरी, चंडीधाम, शंकर चौक, कुमार चौक, हनुमान चौक, आजाद चौक विश्वनाथपुर व शांतिनगर चौक पर सजा मां के दरबार में शनिवार को मां के कालरात्री रूप की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. शाम को मां का पट खुलते ही पंडालों में स्थापित मां के अनेक रूपों के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यह सिलसिला देर रात तक चलती रही. सिमरा चौक पर न्यू नवयुवक दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल में ग्रामीण मुकेश यादव अपनी छाती पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा का आशीष लेने में जुटा हुआ है.
सुरसंड : प्रखंड की कड़वाना पंचायत के सुंदरपुर गांव में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 251 कुंवारी कन्याओं के साथ निकली कलश यात्रा विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए जमुरा नदी पहुंची, जहां से कलश में जल भरकर पुन: पूजा स्थल लौट गयी. कलश यात्रा में स्थानीय मुखिया मनोज कुमार, सुशील राय, शत्रुघ्न राय, शंभू राय, नवल राय, मिथिलेश राय व उमाशंकर समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
चारों ओर नवरात्रा की धूम है. देवी के पवित्र मंत्रों से चारों िदशाएं गुंजायमान है. शनिवार को पट खुलते ही मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा को लोग मंदिरों व पूजा-पंडालों में उमड़ पड़े. जहां महिलाओें में खोंइछा भरने की होड़ रही. वहीं, श्रद्धालु मां की आराधना में लीन िदखे. शहर मेें जगह-जगह भव्य पंडाल बनाये गये हैं जिसमें स्थापित सुंदर प्रतिमाएं बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रहीं हैं.
मां का खोंइछा भरने के िलए पंडालों में महिलाओं की रही भीड़
मां दुर्गा की यह प्रतिमा शहर के राजोपट्टी स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति सह विजय अखाड़ा एवं बोखड़ा में पूजा करते श्रद्धालु .
जैन मंदिर की तरह जानकी मंदिर का पंडाल
जानकी मंदिर परिसर में मां भवानी पूजा समिति की ओर से वर्ष 1980 से मां की पूजा की जा रही है. दिनेश टेंट हाउस के कारीगरों द्वारा इस बार यहां जैन मंदिर की तर्ज पर पंडाल का आकर्षक निर्माण कराया गया है. वहीं प्रतिमा की बात करें तो दरभंगा के कारीगर द्वारा महिषासुरमर्दिनी रूप में मां की प्रतिमा का निर्माण किया गया है. गुलाबी रंग की प्रतिमाओं को देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आ रहे हैं.
पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर बना पूजा पंडाल
अस्पताल रोड स्थित मां पूजा समिति द्वारा बंगाल के किसी ख्याति प्राप्त मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. वहीं पंडाल में मां जानकी से जुड़ी आकर्षक झांकी भी तैयार किया गया है. यहां सप्तमी के अवसर पर दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. प्रतापनगर के मां गौरी पूजा समिति द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है.