तीन नेपाली बाल मजदूर मुक्त
बैरगनिया : एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को मुंबई भेजे जा रहे तीन नेपाली बाल मजदूर को मुक्त कराया. सहायक सेनानायक सचिन ने बताया कि नेपाल के रौतहट जिले के समनपुर थाना के लक्ष्मीपुर निवासी शेख नसीर का पुत्र शेख अहमद, गम्हरिया का शेख मेराजुल का पुत्र मो मनसीर एवं जिंगरवा का शेख […]
बैरगनिया : एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार को मुंबई भेजे जा रहे तीन नेपाली बाल मजदूर को मुक्त कराया. सहायक सेनानायक सचिन ने बताया कि नेपाल के रौतहट जिले के समनपुर थाना के लक्ष्मीपुर निवासी शेख नसीर का पुत्र शेख अहमद, गम्हरिया का शेख मेराजुल का पुत्र मो मनसीर एवं जिंगरवा का शेख जहीर का पुत्र अशफाकउल्ला है.