नीलामवाद दायर, अब चुकाना होगा ऋण
सीतामढ़ीः दी कॉपरेटिव क्रेडिट स्वावलंबी सहकारी समिति, सीतामढ़ी से ऋण लेकर उसे चुकता नहीं करने वालों में 31 के खिलाफ नीलाम वाद दायर किया गया है. अब इन ऋणियों को हर हाल में ऋण को चुकता करना पड़ेगा. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है. खास बात यह कि डीएम डॉ प्रतिमा के हस्तक्षेप के […]
सीतामढ़ीः दी कॉपरेटिव क्रेडिट स्वावलंबी सहकारी समिति, सीतामढ़ी से ऋण लेकर उसे चुकता नहीं करने वालों में 31 के खिलाफ नीलाम वाद दायर किया गया है. अब इन ऋणियों को हर हाल में ऋण को चुकता करना पड़ेगा. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है. खास बात यह कि डीएम डॉ प्रतिमा के हस्तक्षेप के बाद यह वाद स्वीकृत किया जा सका है.
क्या है पूरा मामला
समिति का प्रधान कार्यालय उसके अध्यक्ष मनीष माधव के शंकर चौक, डुमरा स्थित आवासीय परिसर में है. समिति के कार्यालय से पैसे का लेन-देन होता है. सैकड़ों लोग समिति के कार्यालय से करीब दो करोड़ रुपये बतौर ऋण ले रखे हैं.
नोटिस के बावजूद ऋण का भुगतान करने में आनाकानी कर रहे हैं. इन ऋणियों में से 31 बड़े ऋणियों का चयन कर पैसे की वसूली के लिए गत दिन डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया गया था. यह आवेदन अध्यक्ष श्री माधव ने दिया था. आवेदन में डीएम को बताया था कि उनकी समिति निबंधित है. कई लोगों ने ऋण ले लिया है और भुगतान नहीं किया है. भुगतान में आना-कानी की जा रही है. डीएम ने नीलाम पदाधिकारी सह एसडीसी सुरेश को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसकी पुष्टि करते हुए एसडीसी ने बताया कि डीएम के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि इस तरह के किसी बैंक द्वारा यह पहला मामला दायर किया गया है.