त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न

चोरौत : प्रखंड मुख्यालय, मुसीढ़ा, अमनपुर व यदुपट्टी समेत अन्य जगहों पर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम मनाया गया. मोसिढ़ा गांव से निकाला गया ताजिया चोरौत व मधुबनी जिला की सीमा पर ले जाया गया, जहां मधुबनी के जानकीनगर के ताजिया से मिलान किया गया. जुलूस में शामिल लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:18 AM

चोरौत : प्रखंड मुख्यालय, मुसीढ़ा, अमनपुर व यदुपट्टी समेत अन्य जगहों पर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम मनाया गया. मोसिढ़ा गांव से निकाला गया ताजिया चोरौत व मधुबनी जिला की सीमा पर ले जाया गया, जहां मधुबनी के जानकीनगर के ताजिया से मिलान किया गया. जुलूस में शामिल लोग परंपरागत हथियारों से तरह-तरह के करतब दिखा रहे थे. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीओ राजेंद्र पाठक व ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद दल-बल के साथ मुस्तैद थे.

Next Article

Exit mobile version