20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्रुपूरित नेत्रों से हुई मां दुर्गा की विदाई

दुर्गापूजा. शांतिपूर्ण वातावरण में प्रतिमाओं का विसर्जन, भक्तों के चेहरे पर झलक रही थी मायूसी लखनदेई पुल पर नप की ओर से की गयी थी व्यवस्था सीतामढ़ी : पिछले 10 दिनों से नवरात्र के उल्लास में डूबे भक्तों के लिए मंगलवार का दिन मां भगवती की विदाई का था. शहर के गांधी चौक स्थित श्री […]

दुर्गापूजा. शांतिपूर्ण वातावरण में प्रतिमाओं का विसर्जन, भक्तों के चेहरे पर झलक रही थी मायूसी

लखनदेई पुल पर नप की ओर से की गयी थी व्यवस्था
सीतामढ़ी : पिछले 10 दिनों से नवरात्र के उल्लास में डूबे भक्तों के लिए मंगलवार का दिन मां भगवती की विदाई का था. शहर के गांधी चौक स्थित श्री विनोद समिति के पूजा पंडाल में मां को विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पूजन के साथ खोइछा की रस्म पूरी कर रही थी. उनके चेहरों पर थकान के साथ विदाई की बेला में आंसू छलक रहे थे.
कुछ इसी प्रकार का दृश्य अन्य जगहों पर स्थापित पूजा पंडालों में भी दिख रहा था. जैसे हीं विख्यात भोजपुरी गायक पवन सिंह का प्रचलित गीत ‘हमनी के छोरी के नगरिया नु हो, कहंवा जइबु हो माई… कैसी करी हम विदाई’ का गीत बजा हर कोई मायूस हो गया. शहर के जानकी स्थान, कपरौल रोड, लोहापट्टी, सोनापट्टी, पुरानी एक्सचेंज रोड, सीताराम चौक, थाना रोड, कोट बाजार, गणेश सिनेमा रोड समेत अन्य जगहों पर स्थापित प्रतिमा गाजा-बाजा के साथ लखनदेई पुल की ओर विसर्जन के लिए निकला. सुबह तक प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला चलता रहा.
अखाड़ों में दिखा हैरतअंगेज प्रदर्शन : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ विभिन्न पूजा समितियों के अखाड़े ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. अखाड़ा में शामिल खिलाड़ियों ने मौत का कुआं के साथ अलग-अलग तरह का करतब दिखा कर दर्शकों को बांधे रखा. इस दौरान करीब एक दर्जन खिलाड़ी करतब दिखाने के क्रम में आंशिक तौर पर घायल हुआ.
शहर के अलग-अलग जगहों पर स्थापित सेवा कैंप में इन खिलाड़ियों का प्राथमिक उपचार किया गया. रेडक्रॉस, लायंस क्लब समेत अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया था. पेयजल की भी व्यवस्था की गयी थी.
लखनदेई पुल पर िदखी प्रशासनिक मुस्तैदी : नगर के लखनदेई पुल पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक मुस्तैदी रही. डीएम राजीव रौशन, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, एएसपी राजीव रंजन, संजीव कुमार सिंह, डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साव, नगर इंस्पेक्टर जग निवास सिंह, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे थे. हालांकि विसर्जन के दौरान शांति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें