लोहिया की जयंती मनी
सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(अरुण गुट) के तत्वावधान में देश के सामाजिक चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. पार्टी अभियान समिति के जिलाध्यक्ष मदन मोहन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए निलेश भवानीपुरी ने कहा कि डॉ लोहिया सामाजिक न्याय के हिमायती थे. लोहिया के सपनों को पूरा […]
सीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(अरुण गुट) के तत्वावधान में देश के सामाजिक चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. पार्टी अभियान समिति के जिलाध्यक्ष मदन मोहन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए निलेश भवानीपुरी ने कहा कि डॉ लोहिया सामाजिक न्याय के हिमायती थे. लोहिया के सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार संघर्षरत हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉ लोहिया के सामाजिक न्याय के सपने को पूरा करने पार्टी का मुख्य ध्येय है.
पूर्व मुखिया राघवेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि आगामी 17 अक्तूबर को बिहार में बढ़ रहे अपराध, बाढ़, सुखाड़, गलत शराब कानून समेत अन्य मुद्दों पर डुमरा में धरना दिया जायेगा. मौके पर देवेंद्र प्रसाद सिंह, संत श्याम बिहारी दास, मंटु सिंह, शिवशंकर पंडित, विजेंद्र बैठा, डॉ सुधीर ठाकुर, डॉ प्रसन्न कुमार, शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार, हेमंत पासवान, रामजन्म कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, रामकिशोर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
जेपी के सपने को पूरा करने का संकल्प
जन समता पक्ष ने मनायी जेपी की जयंती