शराब जब्त, दो गिरफ्तार
सुरसंड : नीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को कुम्मा स्थित महारानी स्थान चौक के समीप से 12 बोतल नेपाली सौंफी के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अब्दुल बासित नानपुर थाना के बालासाथ गांव का रहनेवाला है. दारोगा शकील अहमद को उक्त सफलता मिली है. कारोबारी बस पकड़ने की तैयारी कर […]
सुरसंड : नीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को कुम्मा स्थित महारानी स्थान चौक के समीप से 12 बोतल नेपाली सौंफी के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अब्दुल बासित नानपुर थाना के बालासाथ गांव का रहनेवाला है. दारोगा शकील अहमद को उक्त सफलता मिली है. कारोबारी बस पकड़ने की तैयारी कर रहा था. उधर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 51 वीं बटालियन के जवानों ने बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान के पास से तीन सौ एमएल के दो नेपाली सौंफी शराब जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार विनोद मिश्र सुरसंड पूर्वी वार्ड संख्या-11 का रहनेवाला है.