चििकत्सक पर पत्नी की पिटाई का लगाया आरोप

सीतामढ़ी : गर के मेहसौल चौक अंचल गली स्थित रामकली मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ शिवशंकर महतो पर पत्नी सीमा सिन्हा पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में सीमा सिन्हा के भाई आदर्शनगर वार्ड संख्या-11 निवासी विजय कुमार ने गुरुवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें डॉ महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:33 AM

सीतामढ़ी : गर के मेहसौल चौक अंचल गली स्थित रामकली मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ शिवशंकर महतो पर पत्नी सीमा सिन्हा पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में सीमा सिन्हा के भाई आदर्शनगर वार्ड संख्या-11 निवासी विजय कुमार ने गुरुवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसमें डॉ महतो के अलावा कर्मी संतोष कुमार एवं चालक को आरोपित किया है. विजय ने बहन के बचाव में आने पर डॉक्टर द्वारा उसे तथा भाई अजय कुमार के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने बताया कि वह मामले की छानबीन कर रहे हैं. विजय ने बताया है कि 12 अक्तूबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसकी बहन सीमा सिन्हा ने मोबाइल पर कॉल किया कि डॉ महतो क्लिनिक में बंद कर उससे मारपीट कर रहे हैं.

वह अपने भाई अजय कुमार के साथ जब वहां पहुंचा तो देखा कि क्लिनिक का बाहरी गेट बंद है. बाहर से हो-हल्ला करने पर गेट खुला तो देखा कि उसकी बहन को आरोपितों द्वारा मारपीट किया जा रहा है. बीच बचाव करने पर दोनों भाइयों से मारपीट की गयी. आसपास के लोगों के जुटने पर भाई बहन की जान बची.

Next Article

Exit mobile version