लखनदेई से निकल रहा तैलीय पदार्थ

ग्रामीणों की सूचना पर जांच को पहुंचे एसडीओ सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के हनुमानगर-गिसारा पुल के समीप शुक्रवार को लखनदेई नदी की धार में बुलबुले के रूप में निकल रहे तैलीय पदार्थ को देख सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कुछ लोग वहां पेट्रोलियम पदार्थ निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 7:23 AM
ग्रामीणों की सूचना पर जांच को पहुंचे एसडीओ
सीतामढ़ी : परसौनी प्रखंड के हनुमानगर-गिसारा पुल के समीप शुक्रवार को लखनदेई नदी की धार में बुलबुले के रूप में निकल रहे तैलीय पदार्थ को देख सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
कुछ लोग वहां पेट्रोलियम पदार्थ निकलने की बात कह रहे थे तो कुछ लोग नदी में तेल से भरा बोतल मिट्टी में दब जाने की बात कह रहे थे. ग्रामीण चंदेश्वर तिवारी ने बताया कि सुबह छह बजे कुछ लोग टहलने के क्रम में पुल रूके थे. इसी बीच, उनकी नजर नदी में निकल रहे बुलबुले पर गयी. कुछ ही देर बात उक्त बात की खबर गांव की पूरे लोग को लग गयी.
देखते ही देखते नदी के किनारे भीड़ जुट गयी. नंदलाल भगत ने बताया कि बुलबुले का सच जानने के लिए गांव के एक-दो लोगों ने नदी में उक्त स्थल पर डूबकी लगायी,लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. हालांकि अधिकांश लोग उक्त जगह पर पेट्रोलियम पदार्थ होने की आशंका जता रहे थे. साथ हीं यह भी कह रहे थे कि जांच होने के बाद तैलीय पदार्थ की सच्चाई सामने आयेगी. डुमरा प्रखंड के सीरा गांव के नरेश कुमार समेत अन्य लोग भी तैलीय पदार्थ का नजारा देखने पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version